दादी-नानी ने डाली नाटी

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

केवी पालमपुर में समारोह के दौरान बुजुर्गों ने बच्चों संग लगाए ठुमके

पालमपुर-केंद्रीय विद्यालय पालमपुर में शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस को दादा-दादी व नाना-नानी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के दादा-दादी व नाना-नानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुशील कुमार फुल्ल, सेवानिवृत्त प्रो. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व विद्यालय प्रबंधन समिति केंद्रीय विद्यालय पालमपुर के सदस्य ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया । इनकी पत्नी निर्मला फुल्ल भी उपस्थित थी। बुजुर्गों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने बचपन को साकार किया । उपस्थित दादा-दादी  व नाना-नानी के लिए विभिन्न मनोंरजक खेलों का  आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्यातिथि  ने  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओंको भी पुरस्कृत किया। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों  में  नाटी, राजस्थानी नृत्य व  पंजाबी नृत्य  आदि शामिल थे, जिन पर उपस्थित अतिथिगण भी  झूम उठे। केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस पर 11वीं कक्षा की दिव्यांशी व खुशी ने अपने विचार व्यक्त किए।  प्राचार्य ललित कुमार ने कहा कि बच्चों केइस समारोह  में  बड़े बुजुर्गों ने आकर न केवल  बच्चों  की हौसला अफजाई की बल्कि उनका मान भी बढ़ाया है । 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App