दिल्ली में कुल्लू दशहरे को एंट्री की आस

By: Dec 10th, 2019 12:30 am

शिमला  – दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड में झांकी के लिए कुल्लू दशहरे का मॉडल फाइनल कर दिया गया है। दिल्ली में सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश से कुल्लू दशहरे का मॉडल को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब दिल्ली में 12 दिसंबर को रक्षा मंत्रालय की अंतिम बैठक होनी तय की गई है, जिसमें संबंधित राज्य का मॉडल और संगीत की बारीकियां फाइनल कर दी जाएंगी। गौर हो कि पिछले वर्ष अंतिम बैठक में भी प्रदेश से गांधी जी का मॉडल पहुंच तो गया था, लेकिन वह रक्षा मंत्रालय की बैठक में रिजेक्ट कर दिया गया था। अब देखना यह है कि क्या अब कुल्लू का दशहरा दिल्ली में दिख पाएगा या नहीं। इससे पहले प्रदेश की ओर से दिल्ली में दूसरी बैठक के लिए प्रदेश से तीन नगीनें सौंपे थे,  इसमें अब प्रदेश से दो डिजाइन को रिजेक्ट करके दो का चयन फाइनल राउंड के लिए कर लिया गया था। इसमें कांगड़ा पेंटिंग और कुल्लू दशहरा का मॉडल शामिल किया गया था। इसमें अब हिमाचल से कुल्लू दशहरे का चयन क र लिया गया है। गौर हो कि पहले भारत सरकार को जो तीन मॉडल पहले सौंपे गए थे, उनमें पहला मॉडल छोटी काशी मंडी, दूसरा मॉडल कुल्लू दशहरा और तीसरा प्रस्ताव कांगड़ा पेंटिंग का मॉडल बनाया गया था। गौर हो कि  पिछले वर्ष प्रदेश की ओर से शिमला में महात्मा गांधी के  आगमन को लेकर प्रस्ताव भारत सरकार को सौंपा गया था। इस मॉडल के प्रोजेक्ट को भारत सरकार ने रिजेक्ट कर दिया गया था, जिसके बाद गांधी जी के  रिजेक्ट मॉडल को शिमला में 26 जनवरी की परेड में दिखाया गया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा रिजेक्ट की गई झांकी से प्रदेश भाषा कला संस्कृति विभाग को भी झटका लगा था। फिलहाल इस बार कुल्ल्ू दशहरा भी भारत सरकार के अंतिम बैठक तक चला गया है, जिसमें अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि लास्ट बैठक में हिमाचल से भेजे गए मॉडल का चयन कर दिया जाएगा। गौर हो कि वर्ष 2018 जनवरी में चंबा रूमाल का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया गया था, लेकिन वर्ष 2019 जनवरी में गांधी जी के प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया गया था। देखा जाए तो किसी भी प्रदेश के लिए ये काफी गौरव की बात है कि उसके मॉडल को 26 जनवरी की परेड में देश की जनता के सामने दिखाया जाए, जिसमें इस बार सभी मॉडल का ब्यौरा दिया गया था। प्रदेश से छोटी काशी मंडी को छोटी काशी का दर्जा क्यों दिया गया है, इसका ब्यौरा बनाए गए मॉडल के साथ लिखा गया था। कुल्लू के देवी-देवताआें के उत्सव के बारे में मॉडल सौंपा गया था, वहीं कांगड़ा की बहुमूल्य पेंटिंग की पूर्ण जानकारी के साथ मॉडल के माध्यम से भारत सरकार को सौंपी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App