दिवाली पर लिए मिठाई के 20 सैंपल में एक फेल

बिलासपुर-दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में सैंपलिंग अभियान चलाकर भरे गए 20 सैंपलों में से खोया का एक सैंपल फेल हो गया है। खोया का यह सैंपल गुणवत्ता पर खरा नहीं उतर पाया है। अब स्वास्थ्य विभाग सैंपल फेल दुकानदार के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग ने संबंधित मिठाई विक्रेता को नोटिस भी जारी कर दिया है। असिस्टेंट कमिशनर खाद्य सुरक्षा बिलासपुर सविता ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कंडाघाट लैब से आई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में खोये का यह सैंपल फेल पाया गया है। इस मिठाई विक्रेता को 30 दिन का नोटिस दिया गया है, यदि यह विक्रेता कंडाघाट लैब की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है तो तीस दिन के भीतर रैफरल लैब के लिए चैंलेज कर सकता है। बताया जा रहा है कि फेल हुआ सैंपल बिलासपुर के एक नामी मिठाई विक्रेता से भरा गया था। बहरहाल त्योहारी सीजन में लिए गए मिठाइयों के सभी सैंपल की रिपोर्ट अब आई है ।