दिव्यांगों में हुनर कमाल का

By: Dec 4th, 2019 12:02 am

विकालांगता दिवस पर फूड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट में कार्यक्रम

तलवाड़ा – अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सामान्य हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 31 दिसंबर, 2019 तक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे विशेष पहचान पत्र काफी सहायक साबित होंगे। वह मंगलवार को फूड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट होशियारपुर में मनाए जा रहे जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के दौरान एकत्रीकरण को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम भी मौजूद थे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर, 2019 तक विशेष पहचान पत्र यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं।  चाहे दिव्यांग व्यक्तियों को शारीरिक तौर पर कई मुश्किलों का सामाना करना पड़ता है, परंतु समाज व देश की तरक्की के लिए अपना विशेष योगदान भी डाल सकते हैं। दिव्यांग व्यक्तियों की भलाई, समाज में बराबरी के मौके दिलाने व पुनर्वास के लिए दि राइट्स आफ पर्सनज विडिसेबिलिटी एक्ट-2016 लागू हो चुका है।  पंजाब सरकार की ओर से 50 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों को 750 रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। सरकार की ओर से जिले में 13 हजार 491 दिव्यांग व्यक्तियों को 750 रुपए प्रति माह के हिसाब से एक करोड़ 1 लाख 18 हजार 250 रुपए पेंशन वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है।  सरकारी एलिमेंटरी स्कूल मांझी, अस्लामाबाद, बसी मुदा, कमालपुर व सरकारी एलिमेंटरी स्कूल चौंक सुराजा के अलावा जेएसएस आशा किरण स्कूल जहानखेलां, आत्मसुख आत्मदेव आश्रम कनक मंडी होशियारपुर के दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर 55 दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर भी बांटे गए। इसके अलावा कार्यक्त्रम पेश करने वाले विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App