दीपिका बोलीं, सोच समझ कर डायरेक्ट करूंगी फिल्में

बालीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह बहुत सोंच-समझ कर फिल्मों का निर्माण करेंगी। दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘छपाक’ से एक निर्माता के तौर पर डेब्यू किया है। दीपिका ने बताया कि अब आगे वह फिल्मों के निर्माण का चुनाव किस तरह करेंगी। दीपिका से सवाल किया गया कि एक निर्माता के तौर पर वह अपने प्रोडक्शन में किस तरह की फिल्मों का निर्माण करेंगी। इस समय ‘छपाक’ के अलावा और कौन-कौन सी फिल्में हैं? जवाब में दीपिका ने कहा कि मैं अपने प्रोडक्शन हाउस में अंधाधुन फिल्मों का निर्माण नहीं करना चाहती, मैं फिल्मों का प्रोडक्शन सही ढंग से देख-समझ कर करूंगी, जैसे एक ऐक्टर के तौर पर मैं फिल्म की स्क्रिप्ट का चुनाव करती हूं, ठीक ऐसा ही प्रॉसेस फिल्म प्रोड्यूस करने का होगा। दीपिका ने कहा कि मैं यहां पर बैठकर एक अनुभवी निर्माता की तरह बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे फिल्मों के निर्माण का अनुभव नहीं है। मैं यहां सीख-समझ कर फिल्म निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए हूं। मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं जताऊंगी मुझे सबकुछ आता है, मैं यह भी जानती हूं कि इस दौरान मुझसे गलतियां भी होंगी। फिल्मों के चुनाव में मेरा इरादा ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा एक ऐक्टर के तौर पर रहा है।