देहरा में तय समय में पूरा करो काम

देहरा गोपीपुर – देहरा ब्लॉक की पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को बीडीओ आफिस देहरा में बीडीओ राजीव सूद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हनुमान चौक देहरा की शॉपिंग कांप्लेक्स की भूमि पर तारबंदी करने और ज्वालामुखी में समिति की भूमि पर समिति के ऑफिस के साथ ही गेस्ट हाउस तथा दुकानों के निर्माण को पंचायत समिति ने प्रस्ताव पास कर हरी झंडी प्रदान कर दी है। इसके अलावा देहरा ब्लॉक की 64 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में गति प्रदान करने के लिए बीडीओ राजीव सूद ने समिति के सदस्यों से फीडबैक ली तो साथ ही धीमी गति से चले विकास कार्यों को पूरा तय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही पंचायत समिति देहरा के परिसर में पांच नई सोलर लाइटें लगाने और पुरानी लाइटों की रिपेरिंग पर भी प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि इसी परिसर के भवनों में दस नए अग्निशमन यंत्र स्थापित किए जाऐंगे। साथ ही परिसर के  भवनों की पुरानी बिजली की वायरिंग बदलने पर भी समिति के तमाम सदस्यों ने सहमति जताई है। साथ ही पंचायत समिति  चैयरमैन रणवीर सिंह ने कुंदलीहार से खुंडियां की सड़क की खस्ताहालत  पर बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी  को अवगत करवाया। चैयरमैन का कहना था कि उक्त रोड की हालत इतनी खराब है कि एक निजी बस आती थी वो भी नहीं चल पा रही है। इस पर विभाग के अधिकारी ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया। साथ ही यह भी कहा कि विभाग शीघ्र ही उक्त रोड को दुरुस्त कर देगा। साथ ही समिति के चेयरमैन ने नए दो सदस्यों सिंधो देवी बार्ड नंबर 16 और अनिता देवी 18 सीहोरपाई को समिति का सदस्य बनने पर बधाई भी दी। तो वहीं पंचायत समिति की उपाध्यक्ष सुलेखा देवी ने बीडीओ देहरा का ब्लॉक के विकास में योगदान के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही इस मौके पर पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित आयुर्वेदिक अस्तपाल की ओर से मेडिकल आफिसर सुमन शर्मा ने बीडीसी के तमाम सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली पंचायतों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए जागरूक ता फैलाने की अपील भी की है। उधर इस मौके पर बीडीओ राजीव सूद ने तमाम सदस्यों और उपस्थित पंचायत प्रधानों को विकास कार्यो में 14वें वित्त आयोग की राशि को 31मार्च से पहले खर्च करने के निर्देश जारी किए हैं। इस बैठक में  बीडीसी के 34 में से 30 सदस्यों ने भाग लेकर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा में हिसा लिया।