दो दिन कड़ी सुरक्षा में रहेगा हमीरपुर

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

हमीर उत्सव को लेकर सिक्योरिटी टाइट, शहर के एंट्री प्वाइंटों पर बनाईं पांच चैक पोस्ट

हमीरपुर – छह दिसंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के मद्देनजर हमीरपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खासकर छह और सात दिसंबर को हमीरपुर शहर कड़ी सुरक्षा के बीच रहेगा। जिला पुलिस के अलावा दूसरे जिलों से भी हमीर उत्सव के चलते पुलिस जवानों की यहां तैनाती की गई है। शहर के एंट्री प्वाइंटों पर चैक पोस्टें बनाई गई हैं, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था देखने के लिए भी 18 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर शहर के एंट्री प्वाइंटों मट्टनसिद्ध, नाल्टी चौक, दोसड़का, अनु चौक और पक्का भरो में पुलिस चैक पोस्टें बनाई गई हैं। शहर में किसी भी ओर से एंटर होने वाले वाहनों की यहां चैकिंग होगी। हुड़दंगियों पर शिंकजा कसने के लिए सादे कपड़ों में एंटी गुंडा स्क्वायड की तैनाती की गई है जो कि भीड़ में असामाजिक तत्त्वों पर नजर रखेंगे और उन पर नकेल सकेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल वूमन प्रोटेक्शन टीम गठित की गई है। इसमें कल्चर नाइट के दौरान 20 तेज तर्रार महिला कांस्टेबल सादे कपड़ों में लेडी इस्पेक्टर की गाइड लाइन में तैनात रहेंगी। कल्चर नाइट के बाद यदि कोई महिला किसी कारणवश घर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो पुलिस का एक वाहन इसके लिए तैयार रहेगा। उत्सव के दौरान एक आर्म्ड सेक्शन भी समारोह स्थल के आसपास तैनात रहेगी। इसके साथ ही दो क्विक रिएक्शन टीमें भी गठित की गई हैं जो किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैनात रहेंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए 85 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। शोभा यात्रा के मार्ग को समारोह स्थल तक सात सेक्टरों में बांटा गया है। शोभायात्रा डीसी आफिस परिसर से शुरू होकर बाल स्कूल के मैदान में संपन्न होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App