दो दिवसीय कबड्डी कप टूर्नामेंट का आगाज

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

बीबीएन – नेहरू युवा स्पोर्ट्स क्लब बग्लैहड़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी कप टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा नेता अंचित ठाकुर ने किया। इस मौके पर अंचित ठाकुर का क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया व क्लब के सदस्यों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। अंचित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि खेले हमारे जीवन का अभिन्न अंग है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इसमें हार जीत मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहकर अपना ध्यान रखे ताकि वह नशे से बच सकें। इसके उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा की भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत तथा मुख्यमंत्री ग्रहणी योजना से लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। जिससे सभी लोगों को इसका लाभ मिला है तथा बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन 80 साल से घटाकर 70 साल कर दी गई है इसे बुजुर्गों को बहुत लाभ हो रहा है। इस मौके पर क्लब के प्रधान बलविंदर सिंह उपप्रधान बिल्लू राज कुमार, राजेश कुमार, नोनू, हरीश शर्मा, शोकी, लकी राणा, कृष्ण, गगन कृष्ण, बॉबी चंदू, दयाल सिंह, हरपाल सिंह, धर्मपाल, बख्तौर सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App