धर्मशाला कबड्डी व खो-खो का एक्सीलेंस सेंटर

By: Dec 13th, 2019 12:06 am

देश भर के प्लेयर कर संवरेगा करियर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी बहाएंगे पसीना

धर्मशाला – खेल नगरी धर्मशाला के नाम एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के धर्मशाला ट्रेनिंग सेंटर को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना दिया गया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कबड्डी व खो-खो का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अब पहाड़ी राज्य के धर्मशाला के नाम एक ओर बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इसके साथ ही देश भर के खिलाडि़यों की पौध धर्मशाला में ही तैयार हो सकेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश भर में मात्र तीन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का चयन किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के नाम कबड्डी व खो-खो आए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद को वेटलिफ्टिगं और साई नेशनल अकादमी जगतपुर को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जगतपुर बनाया गया है। अब धर्मशाला में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करके तैयार हो सकेंगे। इसके लिए विशेष प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच व सभी सुविधाएं भी धर्मशाला में ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। साई के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एसएस राय ने लिखित में जारी पत्र के माध्यम से हिमाचल को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की नोटिफिकेशन जारी की है। वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से धर्मशाला को खेल नगरी विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

पुष्पा का जोरदार स्वागत

धर्मशाला – खेलो इंडिया कबड्डी सेंटर एवं साई होस्टल धर्मशाला की खिलाड़ी पुष्पा राणा ने साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। मेडल जीतकर वापस पहुंचीं पुष्पा राणा का साई होस्टल प्रभारी निर्मल कौर, वरिष्ठ कबड्डी कोच मेहर सिंह वर्मा, एथलेटिक्स कोच केएस पटियाल और होस्टल के खिलाडि़यों ने स्वागत किया।पुष्पा जिला सिरमौर के शिलाई से संबंध रखती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App