धर्मशाला में सौराष्ट्र ने धोया हिमाचल

By: Dec 12th, 2019 12:06 am

रणजी मुकाबले में पांच विकेट से जीत, उनादकट ने नौ विकेट ले ढहाया कहर

धर्मशाला – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में मेजबान हिमाचल को सौराष्ट्र के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जयदेव उनाकट की तूफानी गेंदबाजी ने हिमाचली बल्लेबाजों को घर में मैच के तीसरे ही दिन घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी के तहत खेले गए मुकाबले में बुधवार को हिमाचल ने सौराष्ट्र के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने टीम ने 45.5 ओवर में पाांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। हिमाचल की पहली पारी 120 सिमट गई थी, जबकि सौराष्ट्र ने पहली पारी में 141 रन बनाए थे। दूसरी पारी में हिमाचल 182 रन ही बना पाया और 160 रन का टारगेट की रख पाया, जिसे सौराष्ट्र ने आसानी से हासिल कर लिया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने मैच में नौ विकेट लेकर हिमाचल की झोली में हार डाल दी। दूसरी पारी में मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम तीसरे दिन जीत से महज 66 रन दूर थी, जिसे उन्होंने बुधवार सुबह आसानी से हासिल कर लिया। प्रेरक मंडक 47 और शेल्डन जैक्सन सात रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, इस मैच में हिमाचल के लिए डेब्यू करने वाले वैभव अरोड़ा ने नौ विकेट लिए, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा पाए।

नहीं चला पुजारा का बल्ला

भारत के भरोसेमंद टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा धर्मशाला में दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए, वह 14 रन बनाकर चलते बने। पहली पारी में पुजारा ने दो रन बनाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App