नए परिवार फ्री गैस कनेक्शन को करें आवेदन

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

मंडी – हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में अब दो अक्तूबर तक यह इससे पहले अस्तित्व में आए परिवारों को भी फ्री में गैस कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा। पात्र परिवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर संबंधित ग्राम पंचायत में जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ परिवारों के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति और बैंक खाते पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया है। अब उन सभी हिमाचली परिवारों को दो अक्तूबर या इससे पहले अस्तिव में आए हैं एवं उनके पास अपने से या राज्य / केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं लिया है, वे सभी परिवार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफत में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने उन सभी हिमाचली परिवारों से अनुरोध किया है कि यदि उन्होंने इस योजना के अंतर्गत फार्म नहीं भरा है, तो ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पंचायत के पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद / नगर पंचायत के माध्यम से जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र के साथ परिवार नकल, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छायाप्रति तथा दो फोटोग्राफ आवेदनकर्ता के संलग्न करना आवश्यक है। ये आवेदन सात दिसबंर तक संबंधित खंड के निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उपभोक्ता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी जिला मंडी के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं। उधर, लक्ष्मण सिंह कनेट, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ने सभी पात्र परिवारों से अनुरोध किया कि यदि उन्होंने इस योजना के तहत फॉर्म नहीं भरा है तो वे जल्द फॉर्म भरें। ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पंचायत के पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद या नगर पंचायत के माध्यम से अपना फार्म जमा करवाना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App