नए सेशन से जमा दो कक्षाएं

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

एचपीयू के मॉडल स्कूल में 52 लाख के बजट से तैयार होगा दूसरा ब्लॉक, छात्रों को मिलेगी सुविधा

शिमला – अगले सत्र से एचपीयू के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब दसवीं के बाद छात्रों को दूसरे स्कूल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि वे उसी स्कूल में जमा एक व दो की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। एचपीयू ने इस स्कूल के लिए सीबीएसई से बजट की मांग की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बजट को लेकर सकारात्मक फैसला बोर्ड की तरफ से एचपीयू को मिलने वाला है। फिलहाल एचपीयू ने इस मामले पर संकेत दे दिए हैं कि अगले सत्र से इसी स्कूल से जमा दो तक छात्र आसानी से पढ़ पाएंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल के फेज-4 के तहत नए ब्लॉक का निर्माण कार्य होगा। यह निर्माण कार्य करने के लिए करीब 52 लाख रुपए का खर्च अनुमानित है। कार्य के तहत बेसमेंट में लैब, शौचालय, 2 कक्षाएं, ग्राउंड फ्लोर में ऑफिस, हाल, स्टाफ के लिए कमरा आदि पहली मंजिल के कुछ हिस्से में लैब, शौचालय बनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसके अलावा अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल में जमा 2 की कक्षाएं शुरू करने के प्रयास जारी हैं। इस स्कूल में जमा 2 की कक्षाएं शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रस्ताव सीबीएसई को भेजा है। मंजूरी मिलते ही मॉडल स्कूल में अगले शैक्षणिक सत्र से यहां पर जमा 2 की कक्षाएं भी बैठेंगी। गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व मॉडल स्कूल में आयोजित हुए वार्षिक समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने स्कूल को अपग्रेड कर यहां पर जमा 2 की कक्षाएं शुरू करने की बात कही थी और इसी के तहत अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। समरहिल स्थित यह एकमात्र ऐसा स्कूल है, जहां पर छात्रों को निजी स्कूलों की तरह सीबीएसई का सिलेबस पढ़ाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App