नगर परिषद के नाम की जाए डंपिंग साइट खैरियां की जमीन

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

बीबीएमबी से एनओसी दिलाने के लिए पार्षदों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर – नगर परिषद बिलासपुर के प्रतिनिधियों ने खैरियां स्थित डंपिंग साइट की जमीन नगर परिषद के नाम करने के लिए सरकार से वकालत की है। पार्षदों का कहना है कि डंपिंग साइट पर कूड़ा फेंकने के कार्य में बामटा पंचायत की ओर से अकसर बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए बीबीएमबी से एनओसी दिलवाने का आग्रह किया है। इस मांग को लेकर शनिवार को नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर में शुरू हुए जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा। नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी, उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप तथा पार्षदों नंदलाल राही, नरेंद्र पंडित, नवीन ठाकुर, मनोज, माया देवी, विमला, वंदना गौतम, शालिनी शर्मा, नीतू मिश्रा, चमन गुप्ता व रोहित ने मांग पत्र में कहा है कि नगर परिषद की डंपिंग साईट खैरियां में बीबीएमबी की भूमि पर है। नगर परिषद उसका प्रयोग पिछले 23 वर्षों से कर रही है। बीबीएमबी की ओर से कभी भी इस पर आपत्ति नहीं जताई गई।  डंपिंग साईट पर जल्द ही ट्रॉमेल मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे वातावरण दूषित नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App