नग्गर के नशाला में लाइट…कैमरा…एक्शन

By: Dec 5th, 2019 12:30 am

फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर ने की एक्टिंग

 पतलीकूहल –पिछले एक सप्ताह से मनाली व इसके आसपास के क्षेत्र में बालीवुड के महानायक अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बुधबार को नग्गर के नशाला गांव में इस फिल्म की शूटिंग हुई, जिसमें अमिताभ व रणबीर कपूर पर लाइट..कैमरा.. एक्शन का दौर जारी रहा। फिल्म की कहानी के अनुरूप एक गांव में अमिताभ व रणबीर के बीच किसी अलौकिक शक्ति के संदर्भ में बातचीत करते हुए दिखाया गया है। पूरे दिन भर नशाला गांव में शूटिंग का सिलसिला जारी रहा। एक घर के अंदर दोनों फिल्मी नायकों के बीच की वार्ता को कैमरे में कैद किया जाता है और दूसरे क्षण अमिताभ रणबीर को कुछ अलौकिक घटनाओं के बारे में बताते हैं और गांव में जाकर उस स्थल को देखते हैं, जो अलौकिक शक्ति से सराबोर है। कभी सड़क पर और कभी गांव के एक घर में शूटिंग चलती रहती है और कई बार अमिताभ गांव की सीढि़यों से चलकर अपने घर तक आते हैं। शूटिंग देखने के लिए दिन भर उनके प्रशंसक अपने महानायक की झलक पाने के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन उन्हें उनके दीदार नहीं होते हैं, लेकिन कुछ गांव के लोग, जिन्हें शूटिंग करते वक्त अमिताभ व रणबीर के ग्रामीण होने की भूमिका निभाने का मौका मिला है, वह अपने नायक के दीदार करने में सफल रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि अमिताभ का स्वभाव बेहद ही सादगी वाला है। पिछले दो दिनों से अमिताभ नशाला गांव में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन जो लोग उनसे मिलते हैं, उन्हें वह शूटिंग के गैटअप में अपना फोटो खींचने से मना करते हैं, लेकिन उन्हें आश्वस्त करते हैं कि शूटिंग के बाद उनके साथ फोटो खिंचवाएंगे।

महानायक से मिले मंत्री गोविंद ठाकुर

मनाली। महानायक अमिताभ बच्चन से बुधवार को वन मंत्री गोविंद ठाकुर परिवार सहित मिले। नग्गर के नशाला गांव में चल रही बालीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग स्थल पर ही वन मंत्री पहुंचे थे। इस दौरान जहां वन मंत्री ने मनाली में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर अमिताभ बच्चन से चर्चा की, वहीं बिग बी ने कुछ सुझाव भी दिए। वन मंत्री ने अमिताभ बच्चन को समृति चिन्ह भेंट कर  कुल्लवी टोपी और मफलर पहना कर उनका स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App