नन्ही जान की ‘जान’ से भी नहीं जागा महकमा

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

पठानकोट-मंडी एनएच पर बनोटू के पास पुलिया की मरम्मत नहीं, कई साल पहले कूहल में फंसा था बच्चा

पालमपुर  – पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत आजकल बद से बदतर हो गई है। पालमपुर से बैजनाथ को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर बनोटू के पास कुछ वर्ष पहले एक बच्चा कूहल के अंदर फंस गया था, जिसके चलते एमर्जेंसी में सड़क को तोड़ कर उस बच्चे को बाहर निकाला गया था, परंतु उस बच्चे को नहीं बचाया जा सका था। इस हादसे के कई वर्षों बाद भी विभाग ने इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग को ठीक नहीं किया है जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। बता दें कि इस जगह पर रोजाना हजारों छोटी-बड़ी गाडि़यां गुजरती हैं जिसके कारण रोजाना यहां भयानक हादसा होने का डर बना रहता है। जानकारी के अनुसार आसपास के  गांवों में रहने वाले गांववालों ने बताया कि वे पिछले कई समय से लगातार इस सड़क को ठीक करवाने के लिए विभाग को पत्र लिख चुके हैं परंतु विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि विभाग इस सड़क को पीडब्ल्यूडी में न होने की बात लगातार कर रहा है। गांववालों का कहना है कि विभाग इस सड़क को नेशनल हाई-वे अथारिटी के अंडर आने की बात लगातार कह रहा है जिसके चलते कई साल बीत जाने पर भी इसकी मरम्मत न करवाना सभी विभागों को कठघरे में खड़ा रहा है। गांव वालों का कहना है कि इन्वेस्टर मीट के लिए तो जगह-जगह सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्चे गए हैं तो इस बेहद संवेदनशील जगह को ठीक करने के लिए सरकार कहां सोई बैठी है क्या सरकार का ऐसा कोई प्रतिनिधि या अफसर नहीं है जो अपनी आंखें खोल कर इस मुख्य सड़क से गुजरता होगा। गांव वालों का कहना है कि उन्हें लगता है कि विभाग और सरकार मिलकर यहां कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही वह इस सड़क को रिपेयर करवाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App