नशा छोड़ना है, तो 108 नंबर कमरे में पहुंचें

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

बंजार – नशीले पदार्थों व मादक द्रव्यों के खिलाफ  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लू द्वारा चलाए जा रहे जनव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मन्नत कलामंच कुल्लू द्वारा सिविल अस्पताल बंजार के प्रांगण में गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से जनता को नशे की बुराइयों, इसके दुष्प्रभावों व नशा विरोधी कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। खंड चिकित्सा अधिकारी रमेश लाल शर्मा ने बताया के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक धीमा जहर है, इसका लगातार सेवन करने से व्यक्ति अनेक प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाता है, नशा करने वाला स्वयं तो मौत का ग्रास बनता ही है अपने परिवार जनों के लिए भी दुख का कारण बनता है। अनेक प्रशिक्षण से पता चला है कि तंबाकू में करीब 500 ऐसे रसायन होते हैं जो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है, धूम्रपान के जहां कैंसर, दमा, खांसी,  हृदय रोग व और गैंग्रीन जैसे लाइलाज रोग पैदा हो जाते हैं। वहीं बीड़ी, सिगरेट से फैलने वाले धुएं से अप्रत्यक्ष रूप से गर्भवती महिलाओं व मासूम बच्चे भी भयानक रोगों की चपेट में आ जाते हैं। नशा चोरीए डकैती, तस्करी, लूटपाट व रेप जैसी आपराधिक गतिविधियों को जन्म देता है। रमेश लाल शर्मा ने वताया कि स्वास्थ्य विभाग कुल्लू द्वारा कमरा नंबर 108 में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है तथा युवा परामर्श केंद्र भी चलाया जा रहा है। जहां पर डा.  सत्यव्रत वैद्य नशे के आदी युवा वर्ग व अन्य लोगों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं, उन्होंने अपील की कि लोग नशे के आदी लोगों को यहां लाएं, ताकि उनका इलाज कर उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App