नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरा घुमारवीं कालेज

घुमारवीं-राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय घुमारवीं में नशा निवारण अभियान पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कालेज की प्रिंसीपल डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज ने की। लोगों को नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूक करने के लिए बच्चों ने रैली निकाली। इसे प्रिंसीपल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. भारद्वाज ने बताया की नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने से हम कुछ हद तक नशे की तरफ  जाने वाले लोगों को बचा सकते हंै। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नशे से समाज में अपराध, बलात्कार, चोरी व दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने बच्चों से स्वस्थ समाज का निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अन्य युवाओं और लोगों को भी जागरूक करें। इस शिविर में उपस्थित बच्चों को नशा न करने की प्रिंसीपल ने शपथ भी दिलाई। जागरूकता शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल ने कालेज के बच्चों को नशे के प्रयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे अवगत करवाया। श्री चंदेल ने बताया कि नशा निवारण अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी भी रूप में नशे के सेवन को पूरी तरह से रोकने के लिए युवाओं को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि आज कल के युवा ज्यादातर नशे की लपेट में आ रहे हैं, चाहे वह तंबाकू का नशा हो, गुटका खैनी, चिट्टा, बीड़ी- सिगरेट, शराब, भांग, दवाइयां या फिर इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हो बहुत से युवा इसके आदि हो गए है। जो शरीर के लिए घातक है। इससे मुंह, फेफड़े लिवर का कैंसर व हृदय रोग होने की अधिक संभावना होती है। जागरूकता अभियान में डा. आरडी शर्मा, प्रो. पीएल जनेऊ, प्रो. श्याम लाल,  प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. विक्रम कपिल, प्रो. यश पाल चोपड़ा, प्रो. पवन कुमार, डा. अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।