नहीं छिनेगा 58 लोगों का रोजगार, नगर परिषद हाउस में पहुंचा हमीरपुर खोखा मार्केट का विवाद।

By: Dec 18th, 2019 6:12 pm

हमीरपुर बस स्टैंड के सामने स्थित खोखा मार्केट को हटाने पर छिड़ा विवाद अब नगर परिषद के हाउस में पहुंच गया है। बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं खोखा मार्केट के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में 58 खोखा मालिकों के रोजी-रोटी को बरकरार रखने पर चर्चा हुई, ताकि उनसे रोजगार ना छीने। बैठक के बाद नगर परिषद के हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया कि बस स्टैंड के बाहर खोखा मार्केट की भूमि को नगर परिषद के नाम स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक 40 वर्ष पहले बनाई गई खोखा मार्केट की भूमि पर्यटन और पीडब्ल्यूडी के नाम निशानदेही में निकली है। बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर ने पिछले दिनों खोखा मार्केट में चल रहे 58 दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे। उसके बाद दुकान मालिकों ने बाजार में विरोध रैली निकाली थी और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया था, जबकि जिला प्रशासन की तरफ से इन दुकानदारों को सात दिन का अल्टीमेटम देकर दुकान खाली करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब नगर परिषद हमीरपुर ने विवाद खत्म करने के लिए जमीन को नगर परिषद के नाम करने का तोड़ निकाला है, ताकि 58 परिवारों से उनका रोजगार न छिन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App