नहीं मिल रहा बीपीएल का राशन

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

चोलथरा में कोर्ट के फैसले के बाद भी पात्रों को नहीं मिल रहा लाभ

चोलथरा – ग्राम पंचायत चोलथरा को पिछले वर्ष बीपीएल मुक्ति की घोषणा से लेकर माननीय न्यायालय द्वारा बीपीएल धारकों के पक्ष में निर्णय सुनाने तक गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को अभी तक बीपीएल राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे गरीब जनता को राशन संबंधी भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत को एक अधिवेशन में पिछले वर्ष आईआरडीपी मुक्त कर दिया गया था। इस घोषणा के विरुद्ध सज्याओ वार्ड के जिला परिषद के वर्तमान सदस्य भूपेंद्र सिंह ने याचिका दायर की थी,  जिसका फैसला लगभग नौ महीने पहले आया था कि पूर्व बीपीएल सूची को यथावत भविष्य में भी जारी रखा जाए, परंतु कई महीने बीत जाने के बाद भी गरीब जनता को उनके हिस्से का राशन नहीं मिल पा रहा है। न्यायालय के निर्णय के बावजूद तंत्र की ढिलाई के कारण अभी तक लोग अपने हक का राशन नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि लाभान्वितों को उनके बीपीएल के सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं, जिससे इनको अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ के लिए उनकी पात्रता बरकरार रख उन्हें कुछ राहत जरूर मिल गई है। इस सिलसिले में फूड इंस्पेक्टर देशराज ठाकुर ने बताया कि हमें पंचायत ने राशन कार्ड नंबर सहित सूची जारी नहीं की है। सूची मिलते ही राशन वितरण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। पंचायत सचिव बलदेव सिंह ने बताया कि हमने सामान्य अधिवेशन में जनता को सूचित कर दिया है कि वे अपना राशन कार्ड नंबर पंचायत में आकर दर्ज करवा दें, ताकि उनका नाम भेजा जाए। इस संदर्भ में धर्मपुर खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को आदेश दे दिए गए हैं। बीपीएल धारक परिवारों ने सरकार व खाद्य आपूर्ति विभाग से आग्रह किया है कि उनका राशन अति शीघ्र पिछले वंचित राशन के साथ उनको दिया जाए, अन्यथा सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App