नागरिकता अधिनियम: ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से राज्यपाल नाराज

By: Dec 16th, 2019 6:46 pm

कोलकाता  – पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार के मंत्रियों के नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ प्रदर्शन करने पर प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई है। ममता बनर्जी और उनके मंत्रियों द्वारा नए नागरिकता कानून के खिलाफ निकाले गए जुलूस से अत्यंत नाराज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उनसे कहा कि वह असंवैधानिक और भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहें। धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं कि मुख्यमंत्री और मंत्री नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। यह असंवैधानिक है। मैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री से असंवैधानिक एवं भड़काऊ गतिविधि से बचने और राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की अपील करता हूं।’

बुद्धजीवियों का जताया अभार
एक अन्य ट्वीट में धनखड़ ने उन बौद्धिक और सांस्कृतिक हस्तियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से बचने की अपील की है। ‘बुद्धिजीवियों, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और मंच के कलाकारों का आभार, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया। आशा है कि इस तरहअन्य लोग भी आगे आएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम संवैधानिक रूप से कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App