नागरिकता संशोधन बिल: कपिल सिब्बल का अमित शाह पर वार, आखिर कौन सा इतिहास आपने पढ़ा

By: Dec 11th, 2019 6:17 pm

नई दिल्ली –  नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उच्च सदन में बोलते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाह ने लोकसभा में बिल पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर देश बंटवारे का आरोप लगाया, जो पूरी तरह गलत है। सिब्बल ने कहा, ‘मेरी मांग है कि अमित शाह को इस आरोप को वापस लेना चाहिए।’ कपिल सिब्बल ने कहा कि द्विराष्ट्र का सिद्धांत हमारा नहीं है बल्कि वीर सावरकर का है। उन्होंने कहा कि मैं होम मिनिस्टर से आग्रह करता हूं कि वह अपने आरोप को वापस लें। सिब्बल ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक द्विराष्ट्र सिद्धांत को संवैधानिक दर्जा देता है। यह बिल नागरिकता के लिए धर्म को आधार बनाता है। सिब्बल ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आखिर होम मिनिस्टर अमित शाह ने कौन सी इतिहास की किताबें पढ़ी हैं। द्विराष्ट्र का सिद्धांत हमारा नहीं है। इसे सावरकर ने पेश किया था।’ सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के विचार पर भरोसा नहीं रखती है और अमित शाह को अपनी टिप्पणी को वापस लेना चाहिए। यही नहीं कपिल सिब्बल ने अमित शाह की उस टिप्पणी पर भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के किसी भी मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है। सिब्बल ने कहा कि हम या देश का मुसलमान आपसे या आपकी सरकार से नहीं डरता है। सिब्बल ने कहा कि हम वह लोग हैं, जो सिर्फ संविधान से डरते हैं।

‘लव जिहाद से नागरिकता बिल तक हमें पता है बीजेपी का अजेंडा’
कांग्रेस के नेता ने कहा कि यह बिल देश को तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि आपके अजेंडे को हम 2014 से ही जानते हैं। लव जिहाद, एनआरसी, आर्टिकल 370 से लेकर नागरिकता संशोधन बिल तक आपका अजेंडा हमें पता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App