नादौन में सस्ती दवाइयों की दुकान पर लटकेगा ताला

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

नादौन – नादौन अस्पताल के बाहर रोगियों के लिए बाजार दरों से सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवा रही सरकारी दुकान पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। यदि यह दुकान बंद होती है, तो क्षेत्र भर के लोगों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर के ठीक सामने चल रही इस दुकान को खाली करने का फरमान विभाग द्वारा जारी कर दिया है। ब्रिलियंट क्लब के प्रधान राजेश्वर सिंह परिहार सहित अन्य सदस्यों संदीप अवस्थी, विवेक शर्मा, मनोरंजन गुलाटी, मनीष नंदा, अरविंद डोगरा, अजय शर्मा, रविंद्र सोनी, रविकांत, यशपाल भाटिया आदि ने चेतावनी दी है कि यदि यह सुविधा बंद की गई, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। चिंताजनक यह है कि विभाग द्वारा इसे खाली करने के लिए तो कह दिया गया है, परंतु इसे कहां स्थानांतरित करना है इस बारे स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। क्लब के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि नादौन की इस सरकारी दुकान के लिए अस्पताल भवन के अंदर या बाहर निकट ही किसी उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि इस दुकान को बंद करने का प्रयास किया गया तो इसका कड़ा विरोध किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App