नाले में मिल रही सेप्टिक टैंक की गंदगी

जेएनवी पपरोला का टैंक लीक होने से लोग झेल रहे दिक्कत

बैजनाथ – जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के होस्टल का मुख्य सेप्टिक टैंक लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। उस टैंक के लीक हो जाने से जहां इस कि गंदगी साथ लगते नाले में जा रही है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भी पूरा दिन भर इसकी सड़ांध झेलनी पड़ रही है। सुबह-शाम के समय यह दुर्गंध और भी ज्यादा हो रही है। लोगों का कहना है कि इसी नाले के आगे पीने के पानी की भी बावड़ी है जहां से लोग पीने के पानी का उपयोग करते हैं। जिस जगह पर यह सेप्टिक टैंक है उसके साथ ही पपरोला का कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है। अगर जल्दी ही इस समस्या का हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है। जहां पर यह सेप्टिक टैंक बना है ठीक वहीं से अन्य गांवों के लिए भी रास्ता जाता है। काफी समय पहले भी यह टैंक लीक हो गया था। जिसको खाली करके इसकी मरम्मत  कराई गई थी। उसके बाद लोगों ने राहत पाई थी मगर अब पुनः उस टैंक के लीक होने से लोगों के लिये आफ़त बन गया है।।लोगो ने बैजनाथ प्रशाशन ब स्कूल प्रबंधन से भी कहा है कि जल्द इस सेप्टिक टैंक को ठीक कराया जाए। इस बारे  एसडीएम बैजनाथ एवं जवाहर नवोदय  विद्यालय समिति की अध्यक्ष छवि नाटा ने कहा कि नवोदय विद्यालय  प्रबंधन द्वारा उनके पास यह समस्या आई है। जल्दी ही इस टैंक को खाली कर इसकी रिपेयर कराने के आदेश विद्यालय प्रबंधन को दिए गए हैं। जल्दी ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।