नाहन बस स्टैंड…तौबा-तौबा

नाहन – जिला सिरमौर के खस्ताहाल बस स्टैंड की फेहरिस्त में जिला मुख्यालय नाहन का बस अड्डा भी पीछे नहीं रहा है। गड्ढों, धूल के गुब्बार उठाता बस अड्डा का कैंपस यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों के लिए आफत बना हुआ है। यही नहीं अंतरराज्यीय बस अड्डा नाहन के बस अड्डे का जीर्णोंद्वार तथा यहां शिलान्यास हो चुके पार्किंग भवन का कार्य भी कछुआ गति से भी धीमा है, जिसके चलते अंतरराज्यीय बस अड्डे की हालात जस की तस बनी है। अंतरराज्यीय बस अड्डा नाहन में प्रतिदिन 200 से अधिक बसों का आवागमन रोजाना होता है।  स्थानीय मनीष कुमार, रणवीर सिंह, प्रेमपाल, मोहन लाल इत्यादि ने बताया कि अंतरराज्यीय बस अड्डे के कैंपस में दिन भर धूल के गुब्बार उड़ते हैं जो कि खस्ताहाल हो चुके कैंपस की वजह है। यही नहीं अंतरराज्यीय बस अड्डा नाहन के जीर्णोंद्वार और पार्किंग भवन का संयुक्त शिलान्यास इस वर्ष मार्च माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा नाहन के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की उपस्थिति में हुआ है, जिसमें बस अड्डा कैंपस में बहुमंजिला लगभग पांच करोड़ की राशि से पार्किंग भवन को तैयार किया जाना है। वहीं करोड़ों की राशि का जीर्णोंद्वार भी प्रस्तावित है।