नाहन मेडिकल कालेज के छात्रों को होस्टल में मिली वाशिंग मशीन

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

नाहन – सिरमौर जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों के लिए खुशी की खबर है। नाहन मेडिकल कालेज अब पटरी पर आता नजर आ रहा है। मेडिकल कालेज के नए प्रिंसीपल डा. एके सहाय के हाथ मेडिकल कालेज की कमान आने के बाद उन्होंने सबसे पहले सबके साथ सहयोगपूर्ण रवैया में चलते हुए तमाम व्यवस्थाओं को सिलसिलेवार सुधारना शुरू कर दिया है। मेडिकल कालेज के होस्टल में रहने वाले प्रशिक्षु चिकित्सकों की लंबे समय से चली आ रही वाशिंग मशीनों की मांग आखिर पूरी हो गई है। हाल ही में नए प्रिंसीपल डा. एके सहाय ने अपने पहले होस्टल विजिट में छात्रों की मांग को जल्द पूरा करने के आश्वासन के मात्र 10 दिनों के अंदर छात्रों की मांग को पूरा करते हुए उन्हें चार वॉशिंग मशीन सौंप दी है, जिसमें दो वॉशिंग मशीन ब्वायज होस्टल के लिए और दो महिला होस्टल के लिए दी गई है। छात्रों ने इसके लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन तथा प्रिंसीपल डा. एके सहाय का आभार भी व्यक्त किया। डा. एके सहाय बुधवार को छात्रों के होस्टल में पहुंचे जहां छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने इस दौरान प्रिंसीपल से वाई-फाई तथा होस्टल में जिम इक्विपमेंट्स लगाए जाने की भी मांग रखी। बड़ी बात तो यह है कि प्रिंसीपल ने उनकी मांग को जायज मानते हुए जल्द इसे पूरा करने का भी आश्वासन दिया। होस्टल के तमाम प्रशिक्षित चिकित्सकों ने इसके लिए प्रिंसीपल डा. एके सहाय का आभार भी व्यक्त किया। गौर हो कि प्रिंसीपल डा. एके सहाय के चार्ज संभालने के बाद मेडिकल कालेज में करीब तीन साल के बाद सीटीस्कैन की सुविधा शुरू हुई है। कालेज की नई बिल्डिंग का निर्माण जो करीब तीन सालों से अटका हुआ था वह कार्य भी अब शुरू हो गया है। यही नहीं मेडिकल कालेज की ओपीडी में सेंट्रल एसी सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। पहले मेडिकल कालेज में डेंगू टेस्ट के लिए एलाइजा टेस्ट सुविधा नहीं थी अब वह सुविधा भी इस मेडिकल कालेज में शुरू हो गई है। यही वजह है कि सभी स्टॉफ के साथ तालमेल बनाते हुए पुराना कालेज भवन होने के बावजूद व्यवस्थाओं को धीरे-धीरे सिरे पर लाया जा रहा है। उधर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. एके सहाय ने वाशिंग मशीन दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में छात्रों की अन्य मांगों को भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App