निंगलू में दूर हुई लो वोल्टेज की समस्या

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विधायक किशोरी लाल का जताया आभार

आनी – खंड आनी की पोखरी पंचायत के निंगलू गांव में वर्षों बाद बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। विभाग ने विधायक किशोरीलाल सागर के निर्देशों से गांव में 25 केवी ट्रांसफार्मर को लगाकर इसे चालू कर दिया है। क्षेत्र के समाजसेवी आशीष शर्मा ने बताया कि निंगलू गांव के लोगों को पहले विद्युत की लो वोल्टेज की समस्या से बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही थी, जिस बारे में ग्रामीणों ने विभाग से गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई और इस समस्या को विधायक किशोरी लाल सागर के ध्यान में भी लाया। विधायक ने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में विद्युत विभाग आनी को उचित दिशा निर्देश दिए और सरकार की ओर से गांव के लिए नए ट्रांसफार्मर की स्वीकृति करवाई। जिसे विभाग ने गांव में स्थापित कर इसे चालू कर दिया है। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए विधायक किशोरी लाल सागर का आभार जताया है। बता दें कि पहले चनास गांव में लगे ट्रांसफार्मर से ही निंगलू गांव के लिए भी विद्युत आपूर्ति होती थी, जिससे ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने से निंगलू गांव में लो वोल्टेज की समस्या पेश आ रही थी, लेकिन अब दोनों गांव के ट्रांसफार्मर अलग-अलग कर दिए गए हैं। नए ट्रांसफार्मर से लोगों की बिजली की कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हुआ है। इस मौके पर ग्राम पंचायत पोखरी  के उपप्रधान और युवा नेता भाजपा मंडल आनी रोशन लाल ठाकुर, महामंत्री ग्राम केंद्र सिसरी भीमसेन ठाकुर, भाजपा आईटी विभाग आशीष शर्मा, मस्तराम, रामलाल, प्रदीप, पंकज शर्मा सहित  लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने लिए विधायक किशोरीलाल सागर तथा विद्युत बोर्ड आनी के अधिकारियों का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App