निगम ने कड़े पहरे में हटाए वेंडर्स

By: Dec 7th, 2019 12:01 am

सेक्टर-22 की मार्किट करवाई खाली, पुलिस की मदद से हुई कार्रवाई

चंडीगढ़, मनीमाजरा –नगर निगम ने शुक्रवार सुबह सेक्टर-22 की मार्किट को खाली कराया। नगर निगम ने पुलिस की मदद से वेंडर्स को शिफ्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर केके यादव भी मौजूद रहे। सेक्टर-22 की चिक मार्किट कई सालों से चल रही है। कमिश्नर का दावा है कि रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले बुधवार को नगर निगम परिसर में 1029 वेंडर्स के ड्रा निकाले गए और उन्हें साइट्स अलॉट की गईं। वहीं हार्ट ऑफ  दि सिटी कहे जाने वाले सेक्टर-17 प्लाजा की ऐसी तस्वीर वर्षों बाद देखने को मिली हैं, यह वही जगह है जहां गुरुवार तक जगह-जगह वेंडर्स का कब्जा होता था, कोई जगह प्लाजा में ऐसी नहीं बची थी, जहां कोई वेंडर बैठकर या चलते-फिरते सामान बेचते नहीं थे। शुक्रवार को सुबह-सुबह नगर निगम के एनफोर्समेंट स्टॉप ने पुलिस के कड़े पहरे में वेंडर्स को यहां से हटा दिया। बहुत से वेंडर्स को तो रात को ही हटा दिया गया था, जिस वजह से शुक्रवार को प्लाजा की ऐसी खुली तस्वीर सामने आई है। वेंडर्स को हटाने के बाद अब नगर निगम की टीम पूरे प्लाजा को पानी से धोने के बाद साफ-सफाई करने में जुटी है। सेक्टर-17 के साथ ही सेक्टर-15 और 22 से भी वेंडर को हटा दिया गया है।  वहीं वेडर्स को हटाने से सड़क पर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App