निष्ठा से 80 शिक्षकों को टे्रनिंग

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

भावानगर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा कक्षा पहली से आठवीं के लगभग 42 लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण की एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय पहल की है। निष्ठा के माध्यम से स्कूल प्रमुख और शिक्षक अपने नेतृत्व क्षमता निखार सकेंगे और वे बच्चों में व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के विकास को सुनिश्चित करेंगे। निचार खंड बीआरसी भवन पलिंगी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण निष्ठा का उद्घाटन एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला किन्नौर के तीनों खंडों में दो चरणों में होने वाले प्रशिक्षण के पहले चरण में निचार खंड के लगभग 80 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। पूरे जिले से 860 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षक अपने विद्यालय में पूर्ण निष्ठा के साथ कैसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करें इसीलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों में महत्त्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में वक्ताओं ने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि शिक्षकों की कार्यशैली कैसे परिवर्तित हो उन छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट करवाया जाए। इस अवसर पर डीपीओ प्रधानाचार्य डायट सुरेंद्र सिंह, बीपीओ निचार बसंत  नेगी,  टीचर ट्रेनिंग को-ऑर्डीनेटर मुनी लाल, कुलदीप, बलबीर सिंह,  योगिंद्र कुमार, योगराज नेगी,  संजय नेगी, यशपाल सिंह, रमेश कुमार व जय चंद सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App