निसान का इंटेलिजेंस मैक्स दि डिफरेंस अभियान

चंडीगढ़ –निसान ने इनोवेटिव 360 डिग्री अभियान इंटेलिजेंस मेक्स दि डिफ्रेंस की शुरुआत की है, जहां निसान किक्स भारतीय सड़क की दशाओं को लेकर अपनी समझ साबित करती है। सेलेब्रिटी शेफ और ऑटोमोबाइल के शौकीन आदित्य बल के नेतृत्व में शुरू किए गए कैंपेन में कंज्यूमर कार रिव्यू को नया अंदाज दिया गया है। एजेंसी पार्टनर निसान यूनाइटेड इंडिया के साथ मिलकर निसान ने इन रिव्यू और प्रिंट, टीवी, डिजिटल और सोशल चैनलों के लिए सामग्री को खास तौर पर तैयार किया है। इस कैंपेन के बारे में राकेश श्रीवास्तव (प्रबंध निदेशक, निसान इंडिया) ने कहा कि आज के ग्राहक जीवन की असल चुनौतियों के लिए तत्काल मोबिलिटी सॉल्यूशन चाहते हैं। इंटेलिजेंस मेक्स दि डिफ्रेंस अभियान निसान किक्स की विविधता और ग्राहकों के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने की क्षमताओं को दर्शाता है, जिससे श्रेणी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता उपलब्ध कराने के निसान किक्स- दि मोस्ट इंटेलिजेंट एसयूवी के वादे को पूरा करने की बेहतरीन खूबियों को दिखाता है। यह कैंपेन किक्स की विविधता व क्षमता को दर्शाता है। किक्स ने कई भारतीय शहरों की यात्रा की, जहां किक्स के अलावा दूसरी गाडि़यां चलाने वाले लोगों को अपनी मौजूदा गाडि़यों के साथ शहर में ड्राइविंग के अनुभव को रेट करने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रतिभागियों को किक्स और मुख्य प्रतिस्पर्धी गाड़ी उपलब्ध कराई गई और उन्हें शहर के भीतर ट्रैफिक, पार्किंग व गड्ढों जैसी परिस्थितियों में चलाने के लिए कहा गया। इसके बाद वे दोनों एसयूवी को चलाने के बाद ड्राइविंग अनुभव को रेट करते हैं। निसान किक्स के इंटेलिजेंट मेक्स दि डिफ्रेंस में लोकप्रिय टीवी शो होस्ट रनविजय और सोशल मीडिया की हस्ती पोथोल राजे भी साथ आए और भारतीय सड़कों पर किक्स की विविधता को दर्शाया।