नूरपुर में हवा में लटके मकान

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

वार्ड नौ में डंगा गिरने से हर पल ढहने का डर

नूरपुर – नूरपुर शहर में भू-स्खलन से प्रभावित वार्ड नंबर नौ में शनिवार सुबह जोरदार बारिश से हुए भू-स्खलन से एक डंगा गिर गया, जिससे साथ लगते कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। डंगा गिरने की सूचना मिलते ही एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। दो दिन से हो रही लगातार बारिश से इस वार्ड के प्रभावित परिवार सहम गए थे और उनकी रातों की नींद उड़ गई थी । वह प्रशासन से उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। बारिश के चलते शनिवार सुबह इस जगह पर एक और डंगा गिर गया, जिससे साथ लगते घरों की बुनियादें कमजोर हो गई हैं और यहां कभी भी साथ लगते घर भू-स्खलन की भेंट चढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि इस वार्ड में पिछले वर्ष से भू-स्खलन हो रहा है और इस बरसात में भी कुछ सेफ्टी क्रेट व डंगे गिर गए थे।  इस अवसर पर पार्षद अश्वनी , पूर्व पार्षद अशोक शर्मा सहित गौरव महाजन, सुनील कुमार तथा विशाल संजोत्रा के अलावा कई प्रभावित लोग मौजूद थे। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए जगह चिन्हित कर उसका प्रोपोजल सरकार को भेजा है। उस पर कुछ ऑब्जेक्शन लगे हैं, जिन्हें दूर कर पुनः स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए परिवार एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी और उन्होंने स्पॉट पर विजट कर स्थिति का जायजा लिया । बारिश से भू-स्खलन हुआ है व एक डंगा गिर गया है, जिससे घरों को नींवों खतरा हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने यहां से पहले ही छह परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है और शनिवार को दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App