नेरचौक में कहां है… ला एंड आर्डर

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट मामले पर पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक में जनप्रतिनिधीयों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकियां मिलने की बढ़ती घटनाओं के संदर्भ मे नगर परिषद अध्यक्ष लता देवी की अगुवाई में नप नेरचौक पार्षद पुलिस अधीक्षक मंडी से मिले। उन्होंने शहर की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पार्षदों पर दिन प्रतिदिन हो रहे हमलों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। पार्षदों ने हवाला दिया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन समस्याओं और शिकायत निवारण हेतु फ ील्ड में जाते हैं, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं को लेकर वे अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों पहले दो पार्षदों के साथ स्थानीय गुंडों द्वारा मारपीट की गई और अब अन्य पार्षद को भी मारने की धमकियां मिल रही हैं । अक्तूबर माह में निर्वाचित पार्षद रजनीश सोनी को उन्हीं की दुकान के आंगन में कुछ गुंडों शराबी तत्वों द्वारा बेवजह मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई। कुछ दिनों बाद नगर परिषद के मनोनीत सदस्य रूप लाल चौधरी के साथ भी कंसा चौक में स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट को अंजाम दिया गया और अब 15 दिसंबर की सुबह नेरचौक वार्ड की निर्वाचित महिला पार्षद अमरप्रीत कौर के साथ स्थानीय व्यापारी द्वारा बदसलूकी कर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं होगें तो आम जन कैसे सुरक्षित रह पाएंगे। पार्षदों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ  सख्त से सख्य कारवाई अमल में लाई जाए। ताकि भविष्य में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। नप अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष चेत सिंह, पार्षद रजनीश सोनी, अमरप्रीत कौर, स्वाति ठाकुर, निर्मला, सोनू जमवाल, मनी राम, राम कृष्ण और आलम राम साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App