नेवी की पहली महिला पायलट शिवांगी

By: Dec 3rd, 2019 12:04 am

बिहार की बेटी उड़ाएगी सर्विलांस एयरक्राफ्ट डोर्नियर

कोच्चि – सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। सोमवार को उन्होंने कोच्चि नवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की। नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक, शिवांगी डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी। बता दें कि इसी साल एयरफोर्स में भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला पायलट बनी थीं। जानकारी के मुताबिक, शिवांगी हिंदोस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किए गए ड्रोनियर 228 एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगी। इस प्लेन को कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है। इसमें एडवांस सर्विलांस राडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इन फीचर्स के दम पर यह प्लेन भारतीय समुद्र क्षेत्र पर निगरानी रखेगा। नेवी में पहली महिला पायलट बनने के बाद बिहार की बेटी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा कि इसके लिए वह लंबे समय से इंतजार कर रही थीं और अब वह दिन आ गया है। यह बेहद शानदार अनुभव है।

कालेज आए नेवी अफसर को देख ली थी प्रेरणा

शिवांगी के पिता हरिभूषण सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। मैं टीचर हूं। एक साधारण परिवार से होने पर भी उसने बड़ी ऊंचाई पाई है। शिवांगी बचपन से ही किसी भी काम को चुनौती के रूप में लेती है। उन्होंने बताया कि जब शिवांगी बीटेक कर रही थी, तभी नेवी के अधिकारी उसके कालेज गए थे। वह नेवी से इतना प्रभावित हुई कि इस क्षेत्र में जाने का फैसला कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App