नेशनल में चमके आनी के सितारे

By: Dec 9th, 2019 12:30 am

एनसीईआरटी के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता में लोकनृत्य से जीता दिल

आनी – बड़ों का सम्मान और संभाल विषय पर आधारित लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के नौवीं कक्षा के छह छात्र सौरव, संदीप, रजत, निखिल, मुनीष और डेविड दूसरी बार एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भूमिका निर्वाह और लोकनृत्य प्रतियोगिता में धमाल मचाकर लौटे हैं। विद्यालय टीम के प्रभारी व मार्गदर्शन प्रवक्ता अंग्रेजी श्यामानंद और शास्त्री आशा देवी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर दूसरी बार प्रथम रही टीम आनी को एनसीईआरटी में निष्पादन का अवसर मिला। हिमाचल की अद्भुत प्रस्तुति से गदगद एनसीईआरटी ने समापन समारोह में फिर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया और छात्रों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने टीम में शामिल होनहार प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई और छात्रों को शाबाशी दी। वहीं इस उपलब्धि के लिए राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी  के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, प्रवक्ता कुंदन शर्मा, डोला राम शर्मा,  शिक्षक पोविंद्र चौहान, डीपीई सतीश परमार, डीएम रेखा, विज्ञान अध्यापिका रेखा, लेखक व साहित्यकार छविंद्र शर्मा, समाजसेवक प्रेम ठाकुर, रफ्तार ठाकुर, मनमोहन शर्मा, सीमा, राजेंद्र ठाकुर, रविंद्र मनीषा, प्रवीण,  राकेश कुमार, शाउणू राम, लीला, दिनेश कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App