नेशनल साइंस फेयर में सर्वहितकारी का डंका

By: Dec 7th, 2019 12:01 am

तलवाड़ा। राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा के छात्रों ने नया इतिहास रचकर तलवाड़ा के नाम को चमकाया है। 10वीं कक्षा का अभय एवं नौवीं की रशिमा ने ‘कंट्रोल ऑन एयर पोल्यूशन’ में अपने मॉडल के माध्यम से नया विकल्प बताया, जिस कारण हवा के प्रदूषण से बचा जा सकता है। इन दोनों विद्यार्थियों का मॉडल देश में प्रथम रहा। दसवीं की ही संचिका ने गणित प्रयोग में अपनी गणित की गहरी सोच को प्रकट करते हुए देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठवीं की आरुषि ने विज्ञान मॉडल (डिजास्टर मैनजमेंट) में अपनी प्रतिभागिता कानपूर में निभाई। कानपुर एक सप्ताह उपरांत शुक्रवार को वापस लौटने पर राष्ट्रीय विज्ञान मेले के विजेताओं तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल देशराज शर्मा ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं गणित विषय को सरल प्रयोगों के माध्यम से सरलतापूर्वक समझने के लिए अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय के विज्ञान परिषद प्रमुख मोनिका परमार एवं गणित परिषद के अजय शर्मा ने विज्ञान मेले की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App