नेहरू युवा केंद्र ने बताए नशे के दुष्प्रभाव

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

कुल्लू  । हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ  चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र कुल्लू  जिला कुल्लू के विभिन्न खंडों में नशे के खिलाफ  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में गत दिनों भी कुल्लू में दो कार्यक्रम किए गए। पहला कार्यक्रम ग्लोबल कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान में कुल्लू में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी इंद्रा ने युवाओं को नशे के बारे में जागरूक किया व नशे को समाप्त करने के लिए भी चर्चा की गई व सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई। नैंसी ठाकुर ने सभी युवाओं से अपील की कि सभी युवा अपना समय ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई में लगाएं। दूसरा कार्यक्रम आईटीईएस कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान भुंतर में करवाया गया, जहां  चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें दस कलाकरों ने हिस्सा लिया व एक से एक बेहतर चित्र बनाए। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से भारती, सुमन, दिपाली व सपना को पुरस्कार भी वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में चेतना ठाकुर मुख्यातिथि रही और सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे मनुष्य को पतन की ओर ले जाता है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी चंपा ने सभी युवाओं को नशे से बचने के लिए शपथ भी दिलाई। कुल्लू में कार्यक्रम के दौरान टीचर विभूति कश्यप और भुंतर में जेहर शाघड़ी युवक मंडल के प्रधान पूरन चंद, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ममता, नवाग, युवक मड़ल के प्रधान रविंद्र ठाकुर, टीचर महेंद्र , नेहा, अंकुश  विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App