नौनिहालों ने किया राज्य स्तरीय विज्ञान केंद्र का भ्रमण

बिलासपुर-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के प्रांगण में स्थापित किए जाने वाले प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय  विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चयनित स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों द्वारा भ्रमण करने का आगाज हो गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि इस कड़ी में 27 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा के 28 छात्रों ने शिक्षक विकास, रेणुका एवं सपना ठाकुर के नेतृत्व में, 28 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के शिक्षकों राजेश कुमार, नीलम शर्मा, राजरानी और सुमनलता के नेतृत्व में 28 बच्चों ने, 29 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण के शिक्षकों रविंद्र सिहं और शीला देवी के नेतृत्व में 31 छात्रों तथा दो दिसंबर को मिस किरण बाला और सुनिता के नेतृत्व में 28 छात्रों ने राज्य स्तरीय विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। भ्रमण के लिए आए इन बच्चों  द्वारा जहां इस राज्य स्तरीय विज्ञान केन्द्र को निहारा गया, वहीं दूसरी ओर एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र के मुख्य फाटक से शुरु हुए रास्ते के दोनों ओर लगाए गए औषधीय पौधों की भी जानकारी जुटाई। नौनिहालों ने पार्क में उगाए गए हींग, लौंग, दालचीनी, बोतल व्रश, फीसपाम  केले, सेब, नीम, हरड़, बेहडा, अमलतास, एरंड, गन्ने, गुलाब, हैज, अनार व मौसमी के पौधों को निहारा।