न्यूगल की नीलामी का विरोध

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

धीरा पहुंचे चलाह के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धीरा –ग्राम पंचायत बटाहन के गांव चलाह की जनता ने शुक्रवार को धीरा में एसडीएम विकास जम्वाल से भेंट करके उनके गांव के समीप न्यूगल खड्ड में प्रशासन द्वारा नीलामी किए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन एसडीएम को सौंपने धीरा पहुंचे चलाह गांव के लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं व पुरषों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनके गांव के समीप न्यूगल खड्ड के खसरा नंबर 355 के कुल क्षेत्र 3.66.85 हेक्टेयर को नीलाम करने का निर्णय लिया है, जिसका जनता विरोध करती है, क्योंकि इस नंबर के साथ लोगों की  मलकियती भूमि है। इसके साथ ही जनता के घर हैं, जिनको खनन से खतरा बन जाएगा। जनता का कहना है कि इसी स्थान पर पांच घराट भी लोगों द्वारा चलाकर अपने परिवारों का भरण पोषण किया जा रहा है, जिसके लिए भी खतरा बन जाएगा। लोगों ने बताया कि न्यूगल खड्ड में बरसात के दिनों में पानी का बहाव तेज होने से उनकी मलकियती भूमि पर पानी आ जाने से उनकी भूमि बंजर के रूप में परिवर्तित हो रही है। लोगो का कहना है कि उनकी लगभग 35 कनाल भूमि खड्ड में आने वाले पानी से पहले ही बह चुकी है, जिससे खड्ड से रिहायशी मकानों की दूरी 300 मीटर ही रह गई है। इन लोगों का कहना है कि इसी प्वाइंट के साथ निर्मित पुल को भी खनन से खतरे का अंदेशा हो सकता है। एसडीएम से मिलने आए प्रतिनिधि मंडल ने शासन व प्रशासन से उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस प्वाइंट की नीलामी रोकने के लिए तुरंत आदेश जारी करके गांववासियों की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है।   धीरा के एसडीएम विकास जम्वाल ने कहा कि चलाह के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर उक्त प्वाइंट की नीलामी प्रक्रिया को रोकने का आग्रह किया, जिसे प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App