न्यू ईयर को हिमाचल पुलिस हुई सतर्क

By: Dec 30th, 2019 7:58 pm

प्रदेश के सभी टूरिस्ट डेस्टीनेशन में हजारों जवान मुस्तैद

हुडदंग मचाने वालों पर चलेगा पुलिस का चाबुक

शिमला –न्यू ईयर 2020 का जश्न माने के लिए हिमाचल के सभी टूरिस्ट डेस्टीनेशन तैयार हैं। इसके मद्देनजर हिमाचल पुलिस ने भी कमर कस दी है। ऐसे में राज्य के सभी टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर प्रदेश पुलिस के हजारों जवान मुस्तैद हो चुके हैं। खासकर शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जिलों के एसपी को पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने पहले ही सतर्क रहने को कहा गया था। इसे देखते हुए सभी जिलों के पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी। हर वर्ष की भांति इस बार भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला सहित नारकंडा-कुफरी में हजारों सैलानी धूम मचाने आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की हैं। बताया गया कि टूरिस्ट डेस्टीनेशन सहित शहरों की पार्किंग फुल होने पर मुख्य सड़कों पर एक तरफा होगी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, ताकि पर्यटक हर कहीं सड़कों पर वाहन न पार्क करें। प्रशासन द्वारा हर 10 से 15 मिनट में एचआरटीसी टैक्सी, मिनी बसें और  टैंपों ट्रेवलर भी टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर चलेंगे। यह सुविधा रात 10 बजे तक जारी रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर एल्को सेंसर के साथ कर्मचारी तैनात करेंगे। यह कर्मचारी कहां खड़े हैं इसकी कोई जानकारी नहंी होगी। ऐसे में नव वर्ष का जश्न मनाने हिमाचल पहुंचे सैलानियों के साथ हिमाचल पुलिस मित्रता के साथ डयूटी निभाएगी, लेकिन हुडदंग और उत्पात मचाने वालों पर चाबुक भी चलेगा। ऐसे में सिर्फ मौज-मस्ती करें और अपने घरों को लौट जाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App