न्यू ईयर से होटल कारोबारियों को उम्मीदें

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

क्रिसमस के बाद विंटर सीजन को लेकर टूरिज्म इंडस्ट्री में उत्साह

डलहौजी – क्रिसमस के बाद अब नए वर्ष को लेकर होटल व्यवसायी खासे उत्साहित हैं। नव वर्ष के इस्तकबाल के लिए डलहौजी के होटल पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। नववर्ष के इस्तकबाल के लिए दुल्हन की तरह सजाए गए निजी होटल पर्यटकों से पूरी तरह रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। होटल व्यवसायी पर्यटकों को आनलाइन बुकिंग के माध्यम से विशेष पैकेज देकर रिझा रहे हैं वहीं नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पर्यटक भी जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 31 दिसंबर को फिर से बर्फबारी होने के आसार बताए जा रहे हैं। इस मौके को भुनाने के लिए सरकारी व निजी होटल प्रबंधक पूरी तरह तैयार हैं। इस दौरान विशेष कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न होटलों द्वारा किया जाएगा जिसका तहत नववर्ष पर होटलों में डीजे पार्टियों के आयोजन को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यमों के तहत विशेष तौर पर नवविवाहितों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वहीं परिवारों के लिए भी होटलों में विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। होटल एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी उर्फ  नीटा का कहना है कि नववर्ष के स्वागत के लिए डलहौजी की होटल इंडस्टकी पूरी तरह से तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App