न क्वार्टर, न ही स्टाफ… ये है जवाली अस्पताल

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

रेडियोलॉजिस्ट न होने से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन, किराए पर कमरे लेकर रहने को कर्मचारी मजबूर

जवाली-विधानसभा क्षेत्र जवाली में तीन दर्जन से अधिक पंचायतों की करीबन डेढ़ लाख आबादी को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने वाला सिविल अस्पताल जवाली अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। स्टाफ के अभाव में अस्पताल खुद ही बीमार होकर रह गया है। सिविल अस्पताल जवाली में डाक्टरों के छह पद स्वीकृत हैं। छह में से एक पद ही रिक्त है। सिविल अस्पताल जवाली में लाखों की अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है। सफाई कर्मियों, ड्राइवर सहित क्लर्क का पद भी रिक्त चल रहा है। शिशु रोग विशेषज्ञ सहित महिला रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति हो गई है परंतु चिकित्सकों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टरों की कोई सुविधा नहीं है। अस्पताल परिसर में जो आवासीय क्वार्टर बनाए गए थे, उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। क्वार्टरों के स्लेट गिर रहे हैं। चारों तरफ घास उगी हुई है। चिकित्सक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दूरदराज क्वार्टर लेकर रहने को मजबूर हैं। अस्पताल के पुराने भवन के साथ लगा हुआ डंगा करीब तीन साल पहले गिर गया था, उसको आजतक नहीं बनाया गया है। धीरे-धीरे भवन के पास की जमीन भी खिसक रही है जिससे कभी भी लाखों रुपए की लागत से निर्मित भवन गिर सकता है। अस्पताल परिसर के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। अस्पताल परिसर भी कच्चा है जिस पर टाइल बिछाने की कई बार मांग उठाई गई परंतु आजतक टाइल नहीं बिछ पाई है। जब बारिश होती है तो सारा परिसर पानी से लबालब भर जाता है। लाखों की लागत से निर्मित नए भवन की दीवारों पर लगाई गई टाइल्स उखड़नी शुरू हो गई हैं। बाहरी दीवारों में सीलन आ रही है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि आखिरकार सिविल अस्पताल जवाली से भेदभाव क्यों किया जा रहा है। बुद्धिजीवियों ने प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मांग उठाई है कि सिविल अस्पताल जवाली में रिक्त पदों को भरा जाए तथा इसी दुर्दशा को सुधारा जाए ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

नगर पंचायत पार्षद रवि कुमार के बोल

इस बारे में रवि कुमार ने कहा कि अस्पताल की हालत खस्ता हो गई है। गिरे हुए डंगे का निर्माण नहीं हो पाया है, परिसर में टाइल नहीं बिछी है। रेडियोलॉजिस्ट नहीं है।

क्या कहते हैं पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार

इस बारे में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निकम्मी सरकार साबित हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App