पंजगाईं में 22 को सजेगा जनमंच

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल होंगे चीफ गेस्ट

बिलासपुर-लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए 22 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र सदर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई के मैदान में प्रातः दस बजे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल करेंगे। जनमंच कार्यक्रम के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें 16 दिसंबर को 11 बजे ग्राम पंचायत पंजगाईं व हरनोड़ा, 17 दिसंबर को माकड़ी मारकंड, दयोली व बिनौला, 18 दिसंबर को  धौणकोठी व  धारटटोह व 19 दिसंबर को ग्राम पंचायत सिहड़ा व ग्राम पंचायत बंदला में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने चयनित संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समयबद्ध संबंधित विभाग के अधिकारी इन समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएं, ताकि निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्री-जनमंच शिविरों में देकर लोगों को जागरूक करें, ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से अवगत होकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि संबंधित पंचायतों में उनके विभाग के माध्यम से चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का भी निरीक्षण करंे तथा प्री-जनमंच के दौरान आयोजित की गई सभी गतिविधियों के फोटोग्राफस भेजना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से जनमंच कार्यक्रम व  प्री-जनमंच शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App