पंजाब की मंडियों में पहुंचा 163.49 लाख टन धान

By: Dec 3rd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – पंजाब की मंडियों में रविवार तक धान की खरीद 163.49 लाख टन को पार कर गई। यह जानकारी खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू ने दी। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान खरीद के लिए सिविल सप्लाई विभाग ने पहले ही जरूरी प्रबंध कर लिए थे। चुने हुए प्रतिनिधियों तथा विभाग के अधिकारियों ने निजी तौर पर खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान समेत सभी खरीद कार्यों की निगरानी की, जिससे मंडी स्तर की मुश्किलों का तत्काल निपटारा संभव हुआ और खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आई। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न खरीद केंद्रों से हुई कुल खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 162 लाख टन धान की खरीद की, जबकि मिल मालिकों ने 121675 टन धान की खरीद की है। राज्य खरीद एजेंसियों में से पनग्रेन ने 67 लाख टन, मार्कफेड ने 41 लाख टन और पनसप ने 33 लाख टन धान की खरीद की जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने 17 लाख टन और एफसीआई ने दो लाख से टन अधिक धान की खरीद की है।  27 नवंबर तक 162.19 लाख टन धान की लिफ्टिंग की गई और 1125238 आढ़तियों /किसानों को उनके बैंक खातों में 29328.82 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग ने किसानों को ऑनलाइन भुगतान के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) शुरू की और इस सीजन के दौरान ई-पेमेंट के अंतर्गत 2557 किसानों को कवर किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App