पंजाब निवेशक सम्मेलन की तैयारियां पूरीं

By: Dec 2nd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ कृषि के आधुनिकीकरण और कृषि को लाभकारी बनाने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पंजाब निवेशक सम्मेलन( पीपीआईएस)-2019 की तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य में इस क्षेत्र में भागेदारी के लिए विश्व की कुछ प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों तक पहुंच की जाएगी। सम्मेलन ऐसे समय करवाया जा रहा है जब कृषि क्षेत्र पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर चर्चा में है और राज्य सरकार धान की पराली से छुटकारा पाने के लिए मशीनीकरण को उत्साहित करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। कृषि को और ज्यादा स्थायी और उन्नत क्षेत्र बनाने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे यत्नों का पूरा समर्थन कर रहा है। पीपीआईएस -2019 साफ-सुथरी कृषि प्रक्रियाओं को अपना कर कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए नई पहलकदमियां और तकनीकी को अपनाने के लिए एक मंच के तौर पर काम करेगी। इसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उनको वेल्यू चेन में आगे बढ़ाने में सहायता करना है। यह सम्मेलन पिछले कई सालों से राज्य में बड़ी संख्या में आए कृषि आधारित शुरुआत के लिए सहायता प्राप्त करने में सहायक होगा और अपने विलक्षण डिजिटल और स्थायी कृषि हल के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने सामर्थ्य को साबित करेगा।  वास्तव में स्पेन की कांगीलाडोल डी नवरा और इफको जैसी कंपनियां यूरोप से बाहर अपनी पहली फूड प्रोसेसिंग सुविधा स्थापित करने के लिए जैवी में दा़िखल हो चुकी हैं। 523 करोड़ रुपए की प्रतिबद्ध निवेश वाला यह उद्यम 10,000 किसानों का साथ करेगा और हर साल किसानों से 150,000 टन फसल की खरीदेगा। बहरहाल राज्य ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए े कृषि के आधुनिकीकरण और कृषि को लाभकारी बनाने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पंजाब निवेशक सम्मेलन(पीपीआईएस)-2019 की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जो बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।

ये कृषि कंपनियां लेंगी भाग

राज्य में आईटीसी, गोदरेज टायसन, हरियाली सीड्ज, स्पेन की कांगीलाडोज़ डी नवरा और इफको जैसी चोटी की कृषि कंपनियों ने सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जिससे न केवल इस क्षेत्र में विकास के संभावित अवसर उजागर होंगे बल्कि पंजाब का पर्यावरण भी स्वस्थ बनेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App