पंजाब में अपराध बेलगाम

स्कूल के बाहर टीचर को मारी गोली

मोहाली –खरड़ इलाके में स्कूल के बाहर गुरुवार सुबह महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर स्कूटी से स्कूल पहुंचीं थी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाईं और पैदल ही भाग निकला। टीचर के साथ उनकी पांच साल की बेटी भी स्कूल आ रही थी। वहीं घटना के बाद टीचर को मैक्स हॉस्पिटल मोहाली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को करीब से टीचर की बेटी अराध्या ने देखा। जो वारदात के बाद से डरी सहमी एक ही बात कह रही थी कि ‘एक अंकल ने अपना चेहरा ढककर हुआ था व मम्मी को ठां-ठां कर मारी और भाग गया। टीचर का मर्डर करने पर आरोपी मौके से करीब 50 मीटर दूरी पर खड़ी एक कार की ओर भागा व उसमें सवार होकर फरार हो गया। पास ही में स्थित एक सब्जी विक्रेता के अनुसार कतिल गुरुवार सुबह से ही उक्त स्कूल के सामने काफी समय से कंबल ओढ़कर अपनी चेहरा छिपा कर घूम रहा था। जैसे ही उक्त टीचर पार्किंग पर पहुंची, तो आरोपी अचानक उसकी ओर भागा व उसे गोलियां मारते ही फरार हो गया। इस वारदात में घायल महिला को पास ही से गुजर रहे एक व्यक्ति द्वारा अपनी कार में डाल कर सिविल अस्पताल मोहाली ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सर्बजीत कौर के भाई दिलप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन ने वर्ष 2012 में घरवालों की मर्जी के बिना बरनाला निवासी हरविंदर सिंह संधू के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों स्टडी विजा पर फ्रांस में जाकर रहने लगे, जहां पर उनके घर बेटी अराध्या ने जन्म लिया। विवाह के बाद दोनों में अनबन रहने लगी, जिसके चलते विवाद के कारण वह लोग करीब एक साल पहले वापस आ गए थे व निजी कारणों के चलते पती-पत्नी में घरेलू विवाद चल रहा था। जिस कारण सर्बजीत कौर पती से अलग रहने लगी। सर्बजीत कौर मोहाली फेज 4 स्थित अपने मायके परिवार में भी आने जाने लगी थी। सर्बजीत ने पहले गांव दाऊ स्थित रामगढ़ में किराए पर घर लेकर रहना शुरू किया था। लेकिन इन दिनों उसने एसबीपी होमज खरड़ के टावर नंबर 15 के फ्लैट नबंर 240/6 में रह रही थी, जो फ्लैट उसने किराए पर लिया था। पति से इन दिनों डायवोर्स का केस भी चल रहा था। अप्रैल 2019 में सर्बजीत कौर ने उक्त स्कूल में बतौर टीचर ज्वाइनिंग की थी और वहीं पर अनी बेटी का दाखिला भी करवा दिया था।  घरेलू क्लेह के कारण सर्बजीत कौर द्वारा सितंबर 2019 में अपने पती के खिलाफ तलाक व डोमेस्टिक वॉइलेंस का केस अदालत में डाला गया था, जो केस अभी विचाराधीन है। गुरुवार को वह अपने मायके घर मोहाली से ही स्कूल ड्यूटी पर आ रही थी कि अज्ञात कातिल ने उक्त वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस विभिन्न थियोरिंयों पर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में मृतका के पिता मोहाली निवासी राज कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302 व आमर्स एक्ट की धारा 25ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसएसपी कुलदीप सिंह चहल भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पर बिखरे खून और अन्य चीजों को जमा किया। पुलिस स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।