पंजाब सरकार का हाइपरलूप कंपनी से एमओयू

By: Dec 4th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने अमृतसर-लुधियाना-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कोरीडोर में हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट ढांचा प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने का फैसला किया है, ताकि आवाजाही को सुचारू तथा आसान बनाया जा सके, जिससे पांच घंटे का सफर तीस मिनट में संभव हो सके। राज्य सरकार ने लास ऐंजलिस स्थित वरजिन हाइपरलूप कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। इन्वेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो करार किया है, उसके लिए आर्थिक पक्ष को लेकर संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह तथा डीपी वरल्ड सब कांटीनेंट के सीइओ एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर रिजवान सूमर की मौजूदगी में करार पर पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव के शिव प्रसाद तथा वरजिन हाइपरलूप वन कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर हर्ज धालीवाल ने हस्ताक्षर किए। कंपनी की ओर से हरियाणा सरकार के साथ भी करार किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस कंपनी के अनुमान अनुसार अमृतसर लुधियाना चंडीगढ़ कोरीडोर के साथ हाइपरलूप यातायात प्रोजेक्ट बनने से सड़क मार्ग से लगने वाला पांच घंटे का समय घट कर आधा घंटा रह जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App