पगार को तरसे पैरा फिटर-वन रक्षक

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

सराज में पांच माह में से सिर्फ एक माह की अदायगी होने पर बिगड़े हालात

थुनाग – सराज विधानसभा में तैनात जलरक्षक और पैरा फिटर अपनी मजदूरी के लिए पांच माह से तरस रहे हैं। पांच महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे जलरक्षक और पैरा फिटर जब से लगे हुए हैं, तब से इनको उनकी मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है। वहीं काम कर रहे जलरक्षक और पैरा फिटर को काम करते हुए पांच महीने हो गए हैं। अब तक इनको सिर्फ एक माह का वेतन मिला है। वहीं सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत झरेड़ में कार्यरत जलरक्षक व पैरा फिटर चमन लाल, दलीप कुमार, लुदरमणि, गुलाब सिंह, किशोरी लाल, गुलशन, अनिता कुमारी, अशोक कुमार, संजय कुमार, सुशील, यमुना, लक्ष्मी कुमार सिंह आदि ने बताया कि वे रोज छह से लेकर सात घंटे प्रतिदिन काम कर रहे हैं और काम करते हुए पांच महीने हो गए हैं। वहीं पांच महीनों में से हमें सिर्फ एक महीने का ही वेतन मिला है। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से जल्द जलरक्षक और पैरा फिटर का वेतन देने की मांग की है। आईपीएच विभाग की ओर से थुनाग एक्सईएन आरके सैणी ने बताया कि अक्तूबर महीने का वेतन जलरक्षक को दे दिया है और नवंबर महीने का पैसा जल्द ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले तीन महीनों का पैसा पंचायती राज विभाग द्वारा दिया जाना था, जो जलरक्षकों को किसी कारण नहीं दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App