पपलाह में शादी समारोह में डिस्पोजल बैन

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

गांव में बेटी के विवाह में स्टील व क्रॉकरी की प्लेट-गिलास का इस्तेमाल

भोरंज – पपलाह के वार्ड नंबर दो व तीन में शादी समारोह में डिस्पोजल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही में गांव में हुई लड़की की शादी में स्टील के गिलास व क्रॉकरी की प्लेट यूज कर स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा गांव में किसी की मौत हो जाए, तो यहां पर कपड़ा (कफन) डालने पर भी प्रतिबंध है। पीडि़त परिवार को 50 व 100 रुपए इत्यादि दिए जाते हैं और एक क्विंटल चावल का भी सहयोग दिया जा रहा है। बता दें कि उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पपलाह के वार्ड नंबर दो और तीन में शादी-समारोह के दौरान डिस्पोजल को हटाकर स्टील के गिलास व क्रॉकरी की प्लेटें इस्तेमाल की जा रही है। कन्यादान समिति पपलाह में विवाह व समारोहों इत्यादि में प्रयोग की जाने वाली डिस्पोजल गिलास, प्लेट व डूना इत्यादि के प्रयोग नहीं करने का निर्णय हाल ही में बैठक में लिया था, जिसका प्रयोग उन्होंने गांव में बेटी की शादी से शुरुआत कर दी है। गांव की कमेटी ने 500 स्टील के गिलास व 500 ही क्रॉकरी की प्लेटें लगाकर इनका प्रयोग शुरू कर दिया है, जो क्षेत्र में एक मिसाल साबित हो रहा है। इसकी प्रशंसा गांव में ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर भी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शादी या यज्ञ होने के बाद भी एक माह तक डिस्पोजल गिलास, प्लेटों व डूनों में बची चावल सब्जी की बदबू नहीं जाती है। बदबू से साथ लगते घरों व साथ लगते रास्ते से गुजरने वाले सभी लोग परेशान हो जाते हैं। पूर्व प्रधान ग्राम सुधार सभा कुलदीप परवाना ने बताया कि समस्त क्षेत्रवासी कपड़ा (कफन) इत्यादि के फिजूल खर्चे में न पड़कर सर्वहित सहयोग जैसे पुनीत कार्यों को बढ़ावा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App