परिणय सूत्र में बंधे सोलन की मंजु-ठियोग के सतपाल

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

सोलन अग्रवाल युवा संगठन ने उठाया शादी का पूरा खर्च, वर-वधू का परिवार रहा शामिल

सोलन – अग्रवाल युवा संगठन सोलन द्वारा एक कन्या का विवाह अग्रवाल धर्मशाला सोलन में संपन्न करवाया गया। सोलन की बेटी मंजु शर्मा व ठियोग निवासी सतपाल शर्मा के विवाह में अग्रवाल समाज के लोगों व वर-वधू के परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में वर-वधु के रिश्तेदार  शामिल हुए। विवाह का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ और हिंदू  रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। कन्यादान कन्या पक्ष की ओर से कन्या की माता सुनिता शर्मा द्वारा किया गया। अग्रवाल समाज के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों के जलपान से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई। समाज की ओर से कन्या को विवाह में कपड़े, बरतन, बैड, अलमारी,  फल, मिठाई व अन्य सभी घरेलू सामान तोहफे के रूप में देकर विदा किया गया। अग्रवाल युवा संगठन की ओर से इस विवाह का अयोजन के अध्यक्ष राजन अग्रवाल ने कहा की यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की उन्हें कन्या के विवाह का अयोजन करने का मौका मिला। उन्होंने विवाह में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की भविष्य में भी हमारा समाज ऐसे कार्य करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेगा। राजन अग्रवाल ने कहा की सामाजिक कार्यों के लिए शहर में बनी सभी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। कन्या की माता सुनिता शर्मा ने अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मरेडियन मैडिकेयर के मालिक विनोद गुप्ता, अग्रवाल सभा की प्रधान माया राम अग्रवाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान राहुल गोयल, निशांत गोयल, पंकज गोयल, सतीश गोयल, सतीश बंसल, वितिन संगल, अमित गोयल, सुनील गुप्ता, दीपक अग्रवाल, पीयूष  गर्ग, अमित गोयल, डाक्टर क्षितिज बंसल, पंकज बंसल व आए हुए सभी लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया व उनके सुखी विवाहित जीवन के लिए कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App