परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा, 62 हजार जुर्माना वसूला

नालागढ़ –बिना दस्तावेजों व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई अमल में ला रहा है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए जहां उनके चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूल किया है, वहीं बिना फिटनेस व  टोकन टैक्स अदा किए बिना चल रही एक निजी स्कूल बस को इम्पाउंड किया। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा की अगवाई वाली टीम ने 53 वाहनों के चालान काटकर 62,000 रुपए जुर्माना भी वसूला है। इस टीम ने बीबीएन के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 153 वाहनों की जांच की और दस्तावेजों में खामियां पाए जाने की सूरत में 53 वाहनों के चालान काटे, वहीं एक वाहन को जब्त भी किया। जानकारी के अनुसार आरटीओ के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई के दौरान अनियमितताएं पाए जाने और दस्तावेजों की कमी सहित यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा और उनके चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूल किया है। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।