पर्यटक नगरी डलहौजी में एक फुट बर्फबारी

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

डलहौजी –विश्वविख्यात पर्यटक नगरी डलहौजी में करीब एक फुट ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। शहर के ऊपरी क्षेत्रों में दो से तीन फुट बर्फबारी हुई है। गुरुवार रात से हो रही बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी का क्रम शुक्रवार को भी दिन भर जारी रहा, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बर्फबारी से जगह-जगह बिजली की तारें टूटने से शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है, वहीं बर्फबारी के चलते यातायात भी ठप होकर रह गया है। डलहौजी जीपीओ से तलाई मार्ग, जीपीओ वाया चर्च रोड बस स्टैंड डलहौजी मार्ग व जीपीओ खजियार मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। डलहौजी-बनीखेत मार्ग पर यातायात को सामान्य रखने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण लोगों के घरों से बाहर निकलने में एहतियात बरतने व बर्फबारी के कारण शुक्रवार को दिन भर यहां के बाजारों में लोगों की चहलकदमी नाममात्र की रही। समाचार लिखे जाने तक पर्यटन नगरी ने एक फुट बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है, जबकि ऊपरी इलाकों में दो से तीन फुट बर्फबारी हो चुकी है। बहरहाल, शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज के बाद हुई बर्फबारी से पर्यटन नगरी डलहौजी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। उधर, एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल ने बिना जरूरी काम से ज्यादा बर्फ  वाले स्थानों पर न जाने तथा लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App